बुरहानपुर (ईएमएस)। - स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 के लिए शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की दिशा में तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए नगर निगम द्वारा वार्ड स्तर पर योजनाबद्ध प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। स्वच्छता के लिए जनभागीदारी की सबसे अहम भूमिका होती है। इसी सोच के साथ राजपुरा वार्ड में एक सराहनीय पहल देखने को मिल रही है। राजपुरा वार्ड के पार्षद एहफ़ाज़ मुज्जु मीर ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के तहत नागरिकों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने लघु वीडियो फिल्म के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को सरल और प्रभावशाली ढंग से आम लोगों तक पहुँचाने का प्रयास किया है। इस वीडियो के माध्यम से वार्ड पार्षद ने सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न फैलाने तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बचने जैसे महत्वपूर्ण संदेश दिए गए हैं। पार्षद मीर का मानना है कि जब तक नागरिक स्वयं स्वच्छता को अपनी आदत नहीं बनाएंगे, तब तक किसी भी सर्वेक्षण में उत्कृष्ट स्थान पाना संभव नहीं है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 केवल रैंकिंग का प्रश्न नहीं है, बल्कि यह शहर के स्वास्थ्य, पर्यावरण और जीवन स्तर से जुड़ा विषय है। राजपुरा वार्ड में शुरू हुई यह जागरूकता मुहिम अन्य वार्डों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन सकती है। यदि प्रशासन, जनप्रतिनिधि और नागरिक मिलकर इसी तरह प्रयास करें, तो शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाना निश्चित रूप से संभव है। अकील आजाद/ईएमएस/26/12/25