क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


- स्टाफ नर्स से मारपीट का मामला गरमाया जबलपुर, (ईएमएस)। जिले के सिहोरा स्थित सिविल अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पूर्व पार्षद द्वारा ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स के साथ सरेआम मारपीट और अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया। घटना के बाद से अस्पताल परिसर में तनाव का माहौल है और चिकित्सकीय स्टाफ में भारी आक्रोश व्याप्त है। जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला की पहचान पूर्व पार्षद सबा खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह किसी मरीज के संबंध में अस्पताल पहुंची थीं। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनका ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स से विवाद हो गया। विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि पूर्व पार्षद ने आपा खोते हुए नर्स के साथ हाथापाई शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपी नर्स पर दबाव बनाकर जबरन इंजेक्शन लगवाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन जब नर्स ने नियमों का हवाला देते हुए ऐसा करने से इनकार किया, तो उनके साथ अभद्रता और मारपीट की गई। घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल फुटेज में मारपीट और हंगामे की तस्वीरें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। इस घटना ने सरकारी अस्पतालों में कार्यरत महिला कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना से नाराज डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि जब जनप्रतिनिधि रह चुके लोग ही इस तरह का हिंसक और असंवेदनशील व्यवहार करेंगे, तो अस्पताल में सुरक्षित और अनुशासित कार्य वातावरण कैसे बना रहेगा। पीड़ित स्टाफ नर्स ने घटना के तुरंत बाद सिहोरा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं अस्पताल स्टाफ ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी के खिलाफ सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो वे आंदोलन और कार्य बहिष्कार जैसे कदम उठाने को मजबूर होंगे। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।