क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


- सिचांई के लिये पाइप बदलते समय हुई घटना भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के रातीबढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान की सांप के डसने से मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आई है। पाइप में बैठे जहरीले सांप ने खेत पर काम करते समय युवा किसान के चेहरे पर डस लिया था। उसे अस्पताल पहुचांया गया जहॉ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छाप मुगालिया रातीबढ़ में रहने वाले 37 साल के गणपत माली पिता श्यामा माली पेशे से खेती-किसानी का काम करते थे। गुरुवार दोपहर वह काम के चलते खेत पर गये थे। शाम करीब पॉच बजे के समय वह खेत पर सिंचाई के लिए पाइप बदल रहे थे। जैसै ही उन्होनें एक पाइप को उठाया तो उसमें बैठै सांप ने उनके चेहरे पर काट लिया। परिवार वाले उन्हें फौरन ही इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उनकी हालत लगातार नाजूक होती गई आखिरकार शुक्रवार सुबह उन्होनें दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। पुलिस हादसे में आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 26 दिसंबर