क्षेत्रीय
26-Dec-2025


उल्हासनगर, (ईएमएस)। उल्हासनगर में एक ट्रांसपोर्ट व्यवसाई के साथ उनके ही दो कर्मचारियों द्वारा लाखों रूपये की धोखाधड़ी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप एक, सी ब्लॉक गुरुद्वारा के पास रहने वाले कुलविंदर सिंह प्रकाश सिंह बैस (५९) ने उल्हासनगर निवासी अपने मैनेजर केशवप्रसाद रामसेवक तिवारी उर्फ़ त्रिपाठी तथा अकाउंट व बैंक का काम देखने वाले अजय कुमार लालबहादुर पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत उल्हासनगर पुलिस थाना में दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन दोनों ने हेमंत फ़ुरसंगे के साथ मिलकर उनके चेक पर फर्जी हस्ताक्षर कर एवं लेटरहेड का दुरूपयोग करके अजयकुमार ने अपने मोबाइल फोन पर लिंक करके तिवारी के साथ मिलकर वर्ष २०१५ से ३० अक्टूबर २०२५ तक बैंक खाते से १ करोड़ २७ लाख १२ हजार ७०० रुपया अपने खाते में ट्रांसफर कर उनके साथ धोखा किया। आगे की जाँच सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन पत्रे कर रहे हैं। संतोष झा- २६ दिसंबर/२०२५/ईएमएस