क्षेत्रीय
26-Dec-2025
...


देश- दुनिया उनके बलिदान को कर रही नमन नरसिंहपुर, (ईएमएस)। प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि आज का दिन दशम गुरू साहिब श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादों के शौर्य को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि 7 साल की उम्र में वो कौन सी शिक्षा होगी, जिसने परम बलिदान के लिए उनको तैयार कर किया होगा। दशम गुरू साहिब श्री गुरू गोविंद सिंह जी के 7 वर्षीय और 9 वर्षीय बच्चों को दीवार में चुनते तक किसी भी प्रकार का भय उनके स्मृति पटल में नहीं आया। बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार अगर माता- पिता व गुरु ने दी है, तभी ऐसी पराकाष्टा, ऐसा संबल, ऐसा संकल्प, ऐसा बलिदानी पुरुष होता है, जो पुस्तकीय ज्ञान से संभव नहीं है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीर बाल दिवस के रूप में 26 दिसम्बर की तारीख तय की है। आज देश व दुनिया उनके बलिदान को नमन कर रही है। उक्ताशय के विचार मंत्री श्री पटेल शुक्रवार को पीजी कॉलेज नरसिंहपुर में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने दशम गुरू साहिब श्री गुरू गोविंद सिंह जी के साहिबजादे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके शौर्य को नमन किया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के उदबोधन को अतिथियों व गणमान्य नागरिकों ने वर्चुअल माध्यम से देखा व सुना। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय गीत वंदे मारतम् का सामूहिक गान हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रतिभागी विद्यार्थियों को शील्ड देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेंद्र ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, श्री रामसनेही पाठक, पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश मीणा, सीईओ जिला पंचायत श्री गजेन्द्र सिंह नागेश, श्री बंटी सलूजा, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और विद्यार्थी मौजूद थे। गुरूद्वारा में माथा टेका व शबद कीर्तन में शामिल हुए मंत्री श्री पटेल शहीद साहिबज़ादों के बलिदान दिवस पर मंत्री श्री पटेल नरसिंहपुर के स्टेशनगंज स्थित गुरूद्वारा में माथा टेका, शबद कीर्तन एवं अरदास में शामिल हुए। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल, श्री रामसनेही पाठक व श्री बंटी सलूजा सहित बड़ी संख्या में सिख धर्म अनुयायी मौजूद थे। 26 दिसम्बर 2025 ईएमएस