ग्वालियर? ईएमएस) आईटीएम ग्लोबल स्कूल में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया व डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन द्वारा नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप कराई जा रही है। जिस ट्रैक पर यह चैंपियनशिप कराई जा रही है वह उबड़-खाबड़ है। पिछले 24 घंटे में कई बच्चे गिरकर घायल हो गए हैं। जिसमें झारखंड का 13 वर्षीय छात्र लावयांश पांडेय इसी ट्रैक पर गिरकर घायल हो गया। उसके चिन (चेहरे) पर कट लग गया है। घायल छात्र को तत्काल मेडिकल के लिए भेजा गया। इसके बाद भी शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर का कहना है कि उनको तो स्केटिंग ट्रैक पर कोई कमी नजर नहीं आई है। जब वीडियो दिखाकर बात करना चाहा तो उनका कहना था कि वह मीडिया से बात ही नहीं करते। घायल छात्रों के परिजन में काफी आक्रोश है। ग्वालियर के आईटीएम ग्लोबल स्कूल में इस समय नेशनल स्कूल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) व डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन का संयुक्त कॉम्पिटीशन है। इसमें देश के अलग-अलग स्कूल से प्रतिभागी आए हैं। करीब 25 राज्यों से 30 यूनिट ने इसमें भाग लिया है। यहां नेशनल रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में 11 वर्ष, 14 वर्ष, 17 वर्ष व 19 वर्ष आयु वर्ग के गेम्स कराए जा रहे हैं। 25 दिसंबर को इस चैंपियनशिप का शुभारंभ मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया था। चैंपियनशिप 30 दिसंबर तक चलेगी। आईटीएम ग्लोबल स्कूल में स्केटिंग रोलर ट्रैक रिंग नेशनल गेम्स के स्तर का ट्रैक नहीं है। ट्रैक ऊबड़-खाबड़ है। छात्र जब स्केटिंग करते हुए स्पीड में ट्रैक के उभरे भाग से गुजरते हैं तो गिरकर घायल हो जाते हैं। यदि स्पीड को कम कर लेते हैं तो बचकर निकल जाते हैं। पहले ही दिन कई छात्र हर घायल हुए हैं। शुक्रवार को झारखंड राज्य से सीबीएसई स्कूल यूनिट का 13 वर्षीय छात्र लावयांश पांडेय गिरकर घायल हो गया।