लातेहार(ईएमएस)। नगर पंचायत लातेहार क्षेत्र में बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ शुक्रवार को सघन जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर क्षेत्र में नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने एवं राजस्व संग्रह को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से चलाया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि कई दुकानदारों द्वारा अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया गया है। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल छह व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की गई। इनमें धर्मपुर मार्केट के पास स्थित चार दुकानें तथा मेन रोड क्षेत्र की दो दुकानें शामिल हैं। नगर पंचायत की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य दुकानदारों में भी हड़कंप देखा गया।इस संबंध में नगर पंचायत के नजर प्रबंधक राज कुमार वर्मा ने बताया कि यह जांच अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नगर क्षेत्र में बिना ट्रेड लाइसेंस के किसी भी व्यावसायिक गतिविधि की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी दुकानदारों को निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों ने अब तक ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया है, वे अविलंब नगर पंचायत कार्यालय में आवेदन कर ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करें। साथ ही संबंधित दुकानदारों को होल्डिंग टैक्स समय पर जमा करने का भी निर्देश दिया गया है। होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने की स्थिति में संबंधित प्रतिष्ठान का खाता फ्रिज करते हुए आगे का संचालन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत प्रशासन ने दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन कर ही शहर को सुव्यवस्थित एवं विकसित बनाया जा सकता है। कर्मवीर सिंह/26दिसंबर/25