क्षेत्रीय
26-Dec-2025


पलामू(ईएमएस)। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सौजन्य से मेदिनीनगर के अग्रसेन भवन में शुक्रवार को मारवाड़ी युवा मंच और प्रकाशचंद जैन सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय निःशुल्क अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू हुआ।तीन दिनों तक चलने वाले शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि डॉ अरूण शुक्ला, विशिष्ट अतिथि सह सेवा सदन के महासचिव सुरेश जैन, श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के डॉ विजय कुमार, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल, प्रेरणा शाखा के अध्यक्ष रीमा भिवानियां, संजय केजरीवाल, अग्रवाल सेवा समिति के सुशील लाठ आदि ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि डॉ अरूण शुक्ला ने कहा कि दुनिया से मानवता खत्म होती जा रही है।परंतु समाज के मुठ्ठी भर लोगों के कारण आज भी मानवता जिंदा है। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच का यह प्रयास काफी सराहनीय है। यहां पर आए लोगों की रहने खाने आदि की निःशुल्क सुविधाएं प्रदान की जा रही है। विकलांग हो चुके लोगों को अंग प्रत्यारोपण कर नई जिंदगी दी जाएगी, ताकि विकलांग समाज में बेहतर जिंदगी जी सकें। विशिष्ट अतिथि सेवा सदन के महासचिव सुरेश जैन ने कहा कि इस तरह का शिविर प्रत्येक वर्ष आयोजित होना चाहिए, ताकि पता चल सके कि जिन लोगों का अंग प्रत्यारोपण किया गया है, वह सही है अथवा नहीं। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संदीप केजरीवाल ने कहा कि यह आठवां शिविर है। इसमें अभी तक अंग प्रत्यारोपण कराने के लिए 86 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 61 लोगों का पैर प्रत्यारोपण, 12 लोगों ने हाथ, 11 लोगों ने कान मशीन और 15 लोगों ने कैलीपर के लिए अभी तक रजिस्ट्रेशन कराया है। मारवाड़ी युवा मंच समाज में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर, गौ सेवा जैसे कई समाजिक कार्य करती है। कर्मवीर सिंह/26दिसंबर/25