क्षेत्रीय
26-Dec-2025


लातेहार(ईएमएस)।बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पहड़तली में विजय पासवान के घर से गुरुवार की रात चोरों ने नकद और लाखों रुपये के जेवर की चोरी कर ली। चोरी की घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है। शुक्रवार को पुलिस पहडतली में पहुंच कर चोरी की वारदात की जांच की। विजय पासवान की पत्नी आशा देवी ने बताया कि घर के चहारदीवारी को फांद कर चोर अंदर घुसे और बक्सा और एक कोट लेकर भाग गए। बक्सा में चांदी के सात पायल, मांगटीका, चेन, मंगलसूत्र, चार अंगूठी, छुछिया और करीब 20 हजार रुपये थे। चोरों ने बक्सा से उक्त जेवर और पैसा चोरी कर ली और बक्सा को पहाड़ के रास्ते पर ले जाकर फेंक दिया।उन्होने बताया कि रात करीब तीन बजे जब वह उठी और दरवाजा खुला देखा तब चोरी होने के बारे में पता चला। पुत्र नवनीत ने बताया कि रात में सीसीटीवी कैमरा में एक युवक कैद हुआ है। इससे उस युवक पर कुछ संदेह हो रहा है। कर्मवीर सिंह/26दिसंबर/25