व्यापार
27-Dec-2025
...


- चांदी ने लगातार चार दिन सार्वज‎निक उच्च स्तर बनाया मुंबई (ईएमएस)। घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, चांदी की कीमत में लगातार पांचवें हफ्ते तेजी दर्ज की गई है। 19 दिसंबर को जहां एक किलो चांदी का भाव 2,00,336 रुपए था, वहीं 26 दिसंबर को यह 27,771 रुपए बढ़कर 2,28,107 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। इस हफ्ते चांदी ने लगातार चार दिन ऑल टाइम हाई बनाया और शुक्रवार को 9,124 रुपए की बड़ी छलांग के साथ बंद हुई। वहीं चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिली। 19 दिसंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 1,31,779 रुपए था, जो एक हफ्ते में 6,177 रुपए बढ़कर 26 दिसंबर को 1,37,956 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वर्ष 2025 में अब तक सोने और चांदी दोनों ने निवेशकों को चौंकाया है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 61,794 रुपए बढ़कर 1,37,956 रुपए हो गया है। वहीं, चांदी की कीमत 86,017 रुपए प्रति किलो से बढ़कर 2,28,107 रुपए हो गई है, यानी 1,42,090 रुपए की तेजी। आईबीजेए द्वारा जारी कीमतों में 3 फीसदी जीएसटी, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मार्जिन शामिल नहीं होता। इसी वजह से अलग-अलग शहरों में सोने-चांदी के रेट अलग होते हैं। आरबीआई इन्हीं दरों के आधार पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय करता है। सोने में डॉलर की कमजोरी, वैश्विक तनाव और केंद्रीय बैंकों की भारी खरीदारी ने दाम बढ़ाए हैं। वहीं चांदी में इंडस्ट्रियल डिमांड, टैरिफ का डर और मैन्युफैक्चरर्स की अग्रिम खरीदारी से तेजी बनी हुई है। सतीश मोरे/27‎दिसबर ---