- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर लाखों की साइबर ठगी को दिया अंजाम इन्दौर (ईएमएस) साइबर ठगोरो का साफ्ट टारगेट बन चुके शहर इन्दौर में विगत कुछ दिनों से हैरान करने वाले अलग अलग तरीकों से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में इन साइबर ठगोरों द्वारा की गई ठगी के कई मामले सामने आए हैं इसी क्रम में साइबर ठगी का एक मामला लसूडिया थाना क्षेत्र में सामने आया है जिसमें इन साइबर ठगोरों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम पर लाखों की साइबर ठगी को अंजाम दिया। मामले में बताया जा रहा है कि इन साइबर ठगोंरो द्वारा एक कारोबारी से आरओ प्लांट के लिए दिए गए दस्तावेजों का दुरुपयोग कर यह ठगी की। लाखों रुपए ऐंठ लिए। मामले में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एफआईआर दर्ज पुलिस अब कॉल डिटेल, बैंक खातों और पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है। एडीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार, आरओ प्लांट से जुड़ा व्यवसाय करने वाले लोकेन्द्र सिंह तोमर ने 24 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर जांच के बाद उन्हें कॉल करने वाले आरोपी और बैंक खाते के धारक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। मामले में बताया जा रहा है कि लोकेन्द्र तोमर ने पीएम मुद्रा योजना के तहत पानी के प्लांट के लिए गुरुकृपा आरओ वाटर के नाम से पीएनबी बैंक में लोन संबंधित दस्तावेज जमा किए थे। उनके पास 4 दिसंबर को किसी पंकज भदौरिया नामक व्यक्ति का फोन आया था और उसने खुद को पीएम मुद्रा लोन विभाग का कर्मचारी बताया तथा दस्तावेज व्हाट्सएप पर मंगवाएं। इसके अगले दिन उसने जियो पेमेंट बैंक की एक लिंक भेजकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 8,800 रुपए जमा करा कभी किसी चार्ज तो कभी टैक्स और कभी फाइल क्लियरेंस के बहाने अलग-अलग मदों में 22 दिसंबर तक कुल 5 लाख 18 हजार रुपए की राशि जमा करा ली। लेकिन लोन नहीं हुआ तो उन्होंने अपने रिश्तेदारों से इस बारे में चर्चा की, तब उन्हें इस ठगी का अहसास हुआ। और उन्होंने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एएसीपी के निर्देश पर लसूडिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। आनन्द पुरोहित/ 27 दिसंबर 2025