- नाबालिग ने चाकुओं से गोद उसे ही मार दिया, पुलिस ने किया गिरफ्तार इन्दौर (ईएमएस) परसों देर रात नाबालिग शराबियों ने शराब दुकान के पास घूरकर देखने की बात पर हुए विवाद में एक मजदूरी करने वाले युवक नीरज उर्फ निर्भय पुत्र मांगीलाल गंगराडे, निवासी हिम्मत नगर पालदा की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। घटना लाल पेट्रोल पंप के पास आजाद नगर थाना क्षेत्र की थी। पुलिस को पूछताछ के दौरान पता चला था कि नीरज का दिन में तीन नाबालिगों से विवाद हुआ था। इसके बाद रात में उन्होंने ही अचानक हमला किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी आरोपी छोटी-मोटी मजदूरी और अन्य कामों से जुड़े हुए हैं। पुलिस को इन्होंने पूछताछ में बताया कि दो दिन पहले शराब दुकान पर विवाद के दौरान मृतक नीरज ने इनमें से एक को चांटा मारा था जिसके बदले में उन्होंने उसे ही मार दिया। डीसीपी कृष्ण लाल चंदानी के अनुसार आजाद नगर निवासी नीरज गंगराडे की हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है। इनमें से दो नाबालिग हैं। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले नीरज गंगराडे ने एक नाबालिग को चांटा मार दिया था, जिससे वह नाराज था। रात में नीरज शराब के नशे में उसी नाबालिग को दिखाई दिया। इसके बाद उसने अपने साथी आर्यन उर्फ पृथ्वी उर्फ फुग्गा, पुत्र मुन्नालाल साकले, निवासी दुर्गा नगर और रोहित, पुत्र लालू चौहान को बुला उनके साथ मिलकर नीरज पर चाकू से हमला कर दिया। जब नीरज का दोस्त रितेश बघेल उसे बचाने पहुंचा तो आरोपियों ने उसके सिर पर भी चाकू से वार कर दिया। रितेश ही नीरज को अस्पताल लेकर पहुंचा था जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। आनन्द पुरोहित/ 27 दिसंबर 2025