- चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके नकली पास बनाया मुंबई, (ईएमएस)। आजकल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआय) के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से कई तरह के फ्रॉड भी सामने आ रहे हैं। उनमें से एक मामला मुंबई के सीएसएमटी रेलवे स्टेशन से सामने आया है। रेलवे पुलिस ने एक 22 साल के लड़के के खिलाफ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) पर चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके नकली रेलवे पास बनाने और लोकल ट्रेन से यात्रा करने का केस दर्ज किया है। आरोपी का नाम आदिल अंसार खान है, और पता चला है कि उसने मुंब्रा और सीएसएमटी के बीच यात्रा के लिए एक महीने का नकली पास बनाया था। यह घटना 25 दिसंबर को दोपहर करीब 12.45 बजे भायखला रेलवे स्टेशन पर रूटीन टिकट चेकिंग के दौरान सामने आई। जब टिकट चेकर कुणाल सावरडेकर प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मेन गेट के पास टिकट चेक कर रहे थे, तो उन्होंने आदिल खान से टिकट दिखाने को कहा। आदिल ने अपने आईफोन 13 प्रो पर रेलवे पास दिखाया, हालांकि, यह आधिकारिक यूटीएस मोबाइल ऐप पर नहीं था, बल्कि सिर्फ एक फोटो के रूप में था, जिससे शक हुआ। इसके बाद उसे आगे की जांच के लिए टिकट जाँच कार्यालय ले जाया गया। वरिष्ठ रेलवे अधिकारियों ने साफ किया कि पास अधिकारिक नियमों के मुताबिक नहीं था, बल्कि नकली था। जांच में पता चला कि खान ने एक दोस्त की मदद से चैटजीपीटी का इस्तेमाल करके नकली पास तैयार किया था। पास को 24 नवंबर से 25 दिसंबर तक मुंब्रा से सीएसएमटी तक यात्रा के लिए वैलिड दिखाया गया था। * ज़्यादा सावधानी काम आई, युवक के खिलाफ केस दर्ज मामला सामने आने के बाद, सावरडेकर ने शिकायत दर्ज कराई। इसके मुताबिक, सीएसएमटी रेलवे पुलिस ने खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2) (धोखाधड़ी), 336(3) (नकली कागजात तैयार करना) और 340 (2) (नकली इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड का इस्तेमाल) और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के संबंधित नियमों के तहत केस दर्ज किया है। रेलवे पुलिस के मुताबिक, नकली पास पर ऑफिशियल सील और जानकारी लगाकर उसे असली जैसा दिखाया गया था। हालांकि, तकनीकि जांच में पता चला कि पास का अधिकृत रेलवे सिस्टम से कोई लेना-देना नहीं था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और नकली कागजात के इस्तेमाल का केस दर्ज किया गया है। बहरहाल एआय के गलत इस्तेमाल की घटनाएं अक्सर सामने आने लगी हैं। इसलिए रेलवे पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी गलत हरकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। संजय/संतोष झा- २७ दिसंबर/२०२५/ईएमएस