भोपाल(ईएमएस)। शहर के कोहेफिजा थाना इलाके में शराब कंपनी के अधेड़ कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है की मृतक को शराब पीने का शौक था, रात को शराब पीने और खाना-खाने के बाद वह सो गया था। अगली सुबह उसके साथी कर्मचारियो ने देखा तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी। थाना पुलिस के अनुसार संतोष सोनी (50) एक शराब कंपनी में नौकरी करता था। इस कंपनी का एक ऑफिस कोहेफिजा इलाके में है। यहॉ संतोष सोनी के साथ ही अन्य कर्मचारी भी काम करते हैं, और ऑफिस के एक हिस्से में वे सभी रहते भी हैं। साथी कर्मचारियो ने पुलिस को बताया की रोजाना की तरह शुक्रवार रात सभी ने खाना खाया और सो गए थे। शनिवार सुबह जब काफी देर तक संतोष की नीदं नहीं खुली तब साथी कर्मचारी ने उन्हें जगाने के लिये आवाजे लगाई। कोई जवाब न मिलने पर जब उसके शरीर को हिलाया डुलाया तो देखा की संतोष के शरीर में कोई हलचल नहीं हो रही थी। सूचना मिलने पर पहुचीं पुलिस ने शव को पीएम के लिये भेजा जहॉ से बाद में शव परिवार वालो को सौपं दिया गया। पुलिस आगे की जॉच करने के साथ ही पीएम रिर्पेाट का इंतेजार कर रही है, जिसके आने पर ही मौत का कारण सामने आ सकेगा। हालांकि शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस ने मृतक के साथ किसी तरह की अनहोनी की आंशका नहीं जताई है। जुनेद / 27 दिसंबर