राष्ट्रीय
27-Dec-2025


हरिद्वार,(ईएमएस)। उत्तराखंड के हरिद्वार के लक्सर इलाके में कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी में हमले में घायल हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की 27 दिसंबर को एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने सुबह 7 बजे उन्हें मृत घोषित किया। हमले में दो पुलिस कांस्टेबल भी घायल हुए थे। हमलावर बाइक पर थे और लक्सर फ्लाईओवर पर जाम के दौरान पुलिस वाहन पर गोलियां चलाईं। मामले में दो बदमाश, 28 वर्षीय सन्नी यादव उर्फ शेरा और 24 वर्षीय अजय सैन, को 2 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। दोनों ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर के निवासी और कई आपराधिक मामलों में वांछित थे। वहीं मारे गए विनय के परिवार ने पुलिस पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनकी बहन सीमा त्यागी और बेटी तन्वी का दावा है कि यह हमला 750 करोड़ रुपये की चोरी और ठेकेदार सुभाष त्यागी से जुड़ी साजिश का हिस्सा था। सीमा के अनुसार, देहरादून से चोरी का सारा माल छुपाने और ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए ठेकेदार ने योजना बनाई थी। विनय ने माल को ईडी को सौंपने की कोशिश की, जिसके कारण रास्ते में ही उसे पकड़ लिया गया और बाद में कोर्ट ले जाते समय जानलेवा हमला हुआ विनय त्यागी पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में हत्या, डकैती और अपहरण जैसे 58 से अधिक अपराधों के मामले दर्ज थे। वह लंबे समय तक फरार रहा और दुबई में छुपा रहा। जून 2024 में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने उसे गिरफ्तार किया। परिवार ने उत्तराखंड सरकार से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। आशीष दुबे / 27 दिसंबर 2025