-मेला प्रांगण में जय-जय स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के नारे लगे -स्वदेशी मेला पूरे शवाब पर; महिलाओं के लिए पारंपरिक परिधान, हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम व सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र : मलैया सागर (ईएमएस) । स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वर्णिम भारतवर्ष फाउंडेशन के माध्यम से पीटीसी मैदान में 13 दिवसीय स्वदेशी मेला अपने पूरे शवाब पर है। मेला में कसक ग्रुप द्वारा लोकनृत्य की प्रस्तुति एवं स्थानीय उत्पादक की 287 मेरी चाय ग्रीन टी की लांचिंग हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद लता वानखेड़े, विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन, अनु जैन आदि हैं। स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत संयोजक कपिल मलैया ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक और मेला संयोजक कपिल मलैया ने बताया कि इस स्वदेशी मेला का उद्देश्य धन उपार्जन करना नहीं है बल्कि उसका उद्देश्य लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के प्रति जागरूक करना और कलाकारों को मंच प्रदान करना है। महिलाओं के लिए पारंपरिक परिधान, देश भर से आए विभिन्न वस्तुओं के स्टाल, हैण्डीक्राफ्ट एवं हैण्डलूम व सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण के केंद्र हैं। उन्होंने स्वदेशी स्वावलंबी भारत अभियान के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह अभियान देश को पूर्ण रोजगार युक्त, समृद्ध और महान राष्ट्र बनाने की दिशा में एक व्यापक जनआंदोलन है। उन्होंने बताया कि अभियान का प्रमुख उद्देश्य गांव-गांव तक स्वदेशी और स्वावलंबन की भावना को पहुंचाना है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार और उद्यमिता को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अभियान के अंतर्गत स्वदेशी विचारधारा से संबंधित साहित्य, शोधपत्र और प्रचार सामग्री का निर्माण एवं वितरण किया जा रहा है। “हर घर स्वदेशी, हर युवा उद्यमी” के विचार को जन-जन तक पहुंचाकर इसे जनआंदोलन का स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि महिलाओं, छोटे कारीगरों और युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। मेला संयोजिका दीप्ति चंदेरिया ने बताया कि देशभर में स्वावलंबन केंद्रों की स्थापना कर स्थानीय संसाधनों के आधार पर रोजगार सृजन किया जाएगा। इसके साथ ही स्वदेशी के लिए समर्पित पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की एक सशक्त श्रृंखला तैयार की जा रही है। अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों और युवाओं में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और भारतीय संस्कारों का विकास करना भी प्रमुख लक्ष्य है। स्वदेशी जागरण मंच के महाकौशल प्रांत विभाग संपर्क प्रमुख राजकुमार नामदेव ने बताया कि mysba.co.in पोर्टल के माध्यम से युवाओं को स्वदेशी, स्वरोजगार, रोजगार और उद्यमिता की प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है, साथ ही उन्हें रोजगार संबंधी सरकारी एवं गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है। उन्होंने स्वदेशी महाअभियान में अधिक से अधिक सहयोग की अपील की। मेला में सुरेन्द्र जैन मालथौन, जिला संयोजक सौरभ रांधेलिया, विभाग प्रशिक्षक रविन्द्र, मेला मीडिया प्रभारी अखिलेश समैया, विनय मलैया, सिद्धार्थ शुक्ला, सुनीता अरिहंत, सुनील सागर, सुष्मिता ठाकुर, अतुल अग्रवाल, प्रशांत जैन पायल, अर्पित पांडे, नितिन सोनी, राजेश मनमानी आदि उपस्थित थे। ईएमएस/27 दिसंबर2025