क्षेत्रीय
27-Dec-2025
...


रायसेन (ईएमएस) । रायसेन जिले के गैरतगंज में आयोजित कार्यक्रम में सांची विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा 110.02 लाख रू लागत से बनने वाले 2 सूट विश्रामगृह निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विश्रामगृह के बनने से अतिथियों के रूकने एवं बैठकों के आयोजन में सुविधा होगी। विधायक डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हमारा मध्यप्रदेश, आत्मनिर्भर प्रदेश बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। चाहे शिक्षा की बात हो, स्वास्थ्य की बात हो, सड़क की बात हो, सिंचाई की बात हो... हर क्षेत्र में लगातार विकास और निर्माण कार्य किए जा रहे हैं। सरकार द्वारा आद्योसंरचना के कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। गैरतगंज में 350 वर्ग मीटर में बनने वाले इस विश्रामगृह के भू-तल पर व्हीआईपी सूट, ड्राईंग हॉल, डायनिंग हॉल, किचिन स्टोर रूम सहित और डोरमेट्री का निर्माण होगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे। किशोर वर्मा, ईएमएस, रायसेन, २७ दिसम्बर २०२५