राज्य
27-Dec-2025
...


कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत दीपका में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 100वां वर्षगांठ गेवरा क्षेत्र के कार्यालय कामरेड देवराज भवन आजाद चौक दीपका कालोनी में मनाया। जिसमें संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर कामरेड एल.पी. अघरिया ने कहा कि 17 अक्टूबर 1920 को ताशकंद में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना हुई थी और फिर 26 दिसंबर 1925 को कानपुर में कम्युनिस्ट पार्टी का गठन हुआ देश के सभी अलग-अलग कम्युनिस्ट समूहों को एक साथ लाने वाली कम्युनिस्ट पार्टी का वास्तविक गठन कानपुर में हुआ और यही से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की नींव पड़ी। ताशकंद में गठित प्रवासी भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी का भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन के लिए एक उल्लेखनीय मील के पत्थर के रूप में अपना ऐतिहासिक महत्व है। सिंगार वेलु द्वारा स्थापित हिंदुस्तान की लेबर किसान पार्टी जैसे अन्य कम्युनिस्ट समूहों को कानपुर में स्थापित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी में विलीन कर दिया गया था। कामरेड कृपाल राम, कामरेड सुनील पटेल, कामरेड गोपाल यादव, ने सभा को संबोधित किया। कामरेड दुधनाथ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 27 दिसंबर / मित्तल