राज्य
27-Dec-2025


देहरादून (ईएमएस)। एसआरएन मैमोरियल पब्लिक स्कूल का वार्षिक समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच धूमधाम के साथ मनाया गया। यहां तंुतोवाला स्थित स्कूल के परिसर में वार्षिक समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा नेता दिनेश अग्रवाल, पूर्व शिक्षा निदेशक डाॅ. आनंद भारद्वाज ने विशिष्ट अतिथि के रूप में दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों का मनोरंजन कर इन्द्रधनुषी छठा बिखेरकर तालियां बटोरी और कार्यक्रम में चार चांद लगाकर सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा कि आज के समाज में शिक्षा का अत्यधिक महत्व है और विशेषकर महिला शिक्षा का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अभी से ही अपने भविष्य के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है और इसके लिए उन्हें आने वाली चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने के लिए तैयार रहना होगा। अग्रवाल ने कहा है कि शिक्षा जहां अनुशासन की भावना जागृत करती है, वहीं सभी को व्यवहारिक बनाने में मददगार साबित होती है। उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में गुरू शिष्य की परंपरा को कायम रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को इसके लिए स्वयं ही जागरूक होने की जरूरत है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डाॅ.आनंद भारद्वाज ने शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने पर जोर दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक अरविंद शर्मा और विद्यालय की प्रधानाचार्या सुहिता कोठारी शर्मा ने अतिथियों आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चों के बीच आकर उत्साहवर्धन किया है। इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/27 दिसंबर 2025