राष्ट्रीय
27-Dec-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। बांग्लादेश में कम से कम एक महीने तक निरोध की सप्लाई पूरी तरह बंद हो सकती है। यह स्थिति ऐसे समय सामने आई है, जब देश में जन्म दर बढ़ने के संकेत मिलने लगे हैं, जिससे सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंता और गहरा गई है। फंड की कमी और भारी स्टाफ संकट के कारण बांग्लादेश में निरोध का मौजूदा स्टॉक सिर्फ 38 दिनों के लिए ही बचा है। अधिकारियों का कहना है कि इसके बाद कम से कम एक महीने तक देशभर में निरोध उपलब्ध नहीं हो पाएंगे, जिससे परिवार नियोजन कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित होगा। निरोध संकट ऐसे समय में सामने आया है, जब बांग्लादेश में 50 साल बाद पहली बार कुल प्रजनन दर में इजाफा दर्ज किया गया है। मल्टीपल इंडिकेटर क्लस्टर सर्वे 2025 के मुताबिक, देश की प्रजनन दर बढ़कर 2.4 हो गई है, जो पिछले साल 2.3 थी। विशेषज्ञों का कहना है कि हाल के वर्षों में कई दंपती परिवार नियोजन से दूर हो रहे हैं और दो से ज्यादा बच्चों का चलन फिर से बढ़ रहा है। ऐसे में गर्भनिरोधकों की कमी हालात को और विस्फोटक बना सकती है। बांग्लादेश में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ फैमिली प्लानिंग लोगों को मुफ्त में गर्भनिरोधक साधन उपलब्ध कराता है। इनमें कॉन्डम, गर्भनिरोधक गोलियां, इंजेक्शन और इम्प्लांट शामिल हैं। लेकिन अब यही सिस्टम गंभीर संकट में फंस चुका है। राष्ट्रीय गर्भनिरोधक सारांश रिपोर्ट के अनुसार, बीते छह वर्षों में निरोध की सप्लाई में 57 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गई है। सुबोध/ २७ -१२-२०२५