अंतर्राष्ट्रीय
28-Dec-2025
...


इस्लामाबाद,(ईएमएस)। बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग देश बनाने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे मीर यार ने एक वीडियो के जरिए कर बताया कि कैसे पाकिस्तानी सेना बिस्किट से लेकर एयरलाइन तक हर बिजनेस में अपना पैर जमाए हुए है। दूसरी ओर लड़ाई के मैदान पर वह मुंह की खाती रही है। मीर यार अपने एक्स पर पोस्ट में लिखा- सभ्य दुनिया में सेनाएं अपने देश की सीमाओं पर मजबूती से खड़ी रहती हैं। वे सच्चे रखवाले की तरह अपने नागरिकों को खतरों से बचाती हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान में सेना एक अलग ही खेल खेलती है। वह सीमेंट फैक्ट्रियों, टीवी ड्रामा, बेकरियों, बैंकों से लेकर रियल एस्टेट और यहां तक कि अनाज का बिजनेस भी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट क मुताबिक मीर यार ने कहा कि पाकिस्तान की सेना सही मायनों में देश का सबसे बड़ा ग्रुप है। एक ऐसा कारोबारी ग्रुप जो अरबों कमा रहा है। यह एक ऐसा देश में हो रहा है, जिसकी अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। देश की इकॉनमी बेलआउट के लिए भीख मांग रही है। एक गरीब देश में सेना जमकर पैसा कमा रही है। मीर का कहना है कि पाकिस्तानी सेना का लड़ाई के मैदान में रिकॉर्ड बहुत बुरा है। 78 साल के इतिहास में कोई बड़ा युद्ध वह नहीं जीत सके हैं। पाकिस्तानी सेना का भारत के खिलाफ 1947, 1965 और 1971 क्या हुआ, सब जानते हैं। 1999 का कारगिल भी किसी से छुपा नहीं है। मीर ने पोस्ट में लिखा- पाकिस्तान खुद को न्यूक्लियर हथियारों वाला बनाना रिपब्लिक कहता है। हालांकि उसने परमाणु हथियारों को भी मजाक ही बना दिया है। वह परमाणु हथियारों को भी सिर्फ अपने पैसे कमाने या कहीं से फंड लेने के तौर पर ही देखती है। मीर के मुताबिक पाकिस्तानी सेना का पूरा ध्यान सिर्फ विदेशी दौलत और गलत तरीके से कमाए गए पैसे को सुरक्षित रखना है। युद्ध के मैदान में जीत का जोखिम उठाने में उनकी दिलचस्पी नहीं है। वह देशभक्ति से ऊपर मुनाफे को रखते हैं। सिराज/ईएमएस 28दिसंबर25