अंतर्राष्ट्रीय
28-Dec-2025
...


टेक्सास,(ईएमएस)। अपने ही परिवार को आग के हवाले करने की कोशिश की और उसी के साथ परिजनों को आतंकी धमकी भी दे डाली। मामला अमेरिका के टेक्सास के रहने वाले एक भारतवंशी युवा छात्र मनोज साई लेल्ला से जुड़ा हुआ है, जिसे उसके परिवार वालों ने मानसिक स्वास्थ्य समस्या से ग्रसित होने का जिक्र करते हुए दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मनोज टेक्सास के ही डलास विश्वविद्यालय का छात्र भी है। उसके परिजनों ने पुलिस को अपनी शिकायत में यह भी कहा है कि उसने कुछ दिन पहले घर के एक भाग में संभवत: पूजा स्थल में आग लगाने की कोशिश की थी और उसके बाद वह परिवार के लोगों को भी लगातार जानलेवा धमकी दे रहा है। अमेरिका की पुलिस ने कहा कि मनोज पर लगाए गए आरोप प्रथम श्रेणी के गंभीर अपराधों में शामिल हैं। परिवार के सदस्यों को दी गई आतंकवादी धमकी देश के अंदर ‘ए’श्रेणी का अपराध माना जाता है। पूजा स्थल को लेकर पुलिस को फिलहाल कोई सबूत नहीं मिला है। लेकिन उसका कहना है कि अगर मनोज पर परिजनों द्वारा लगाए गए तमाम आरोप साबित हो जाते हैं तो उसकी मुश्किलें काफी बढ़ जाएंगी। जिसमें ये भी संभव है कि उसे 1 लाख से लेकर 3,500 डॉलर तक का जुर्माना देना पड़े। वीरेंद्र/ईएमएस/28दिसंबर2025