राष्ट्रीय
28-Dec-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारत ने अमेरिका से यूएस वीजा अपॉइंटमेंट मिलने में हो रही काफी देरी को लेकर आधिकारिक तौर पर अपनी चिंता जताई है। भारत सरकार ने बताया कि लंबे वेटिंग पीरियड के कारण नागरिकों और परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इससे यात्रा की योजनाओं पर असर पड़ रहा है। साथ ही, आवेदकों के लिए व्यावहारिक दिक्कतें पैदा हो रही हैं। एच1बी वीजा पर, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत सरकार को भारतीय नागरिकों से कई शिकायतें मिली हैं, जिन्हें अपने वीजा अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल करने में दिक्कतें आ रही हैं। वीजा से जुड़े मुद्दे किसी भी देश के संप्रभु अधिकार क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने कहा कि हमने इन मुद्दों और अपनी चिंताओं को अमेरिकी पक्ष के सामने उठाया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यहा नई दिल्ली और वाशिंगटन, डीसी दोनों जगह... कई लोग लंबे समय से फंसे हुए हैं, जिससे परिवारों के साथ-साथ उनके बच्चों की पढ़ाई में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपने नागरिकों को होने वाली दिक्कतों को कम करने के लिए अमेरिकी पक्ष के साथ सक्रिय रूप से जुड़ी हुई है। ये दिक्कतें वर्क वीजा अपॉइंटमेंट तक फैल गई हैं। इसमें भारतीय एच-1बी आवेदकों को अमेरिकी दूतावासों में भारी बैकलॉग का सामना करना पड़ रहा है। जनवरी के इंटरव्यू स्लॉट, जिनका कई लोग इंतजार कर रहे थे, अब सितंबर 2026 तक रीशेड्यूल किए जा रहे हैं। इससे जॉब से जुड़ी यात्रा को लेकर अनिश्चितता बढ़ गई है। इस बदलाव ने पहली बार आवेदन करने वालों और विदेश यात्रा के बाद वीजा रिन्यू कराने वालों को प्रभावित किया है, क्योंकि कड़ी जांच और बढ़ी हुई स्क्रीनिंग प्रक्रियाओं के कारण दूतावास की प्रक्रिया धीमी हो गई है। यह बैकलॉग अमेरिका में काम करने की योजना बना रहे हजारों कुशल प्रोफेशनल्स की शुरुआती तारीखों और करियर योजनाओं को बाधित कर रहा है। बता दें कि भारतीय नागरिकों को अमेरिका से एच1बी वीजा अपॉइंटमेंट रद्द होने, अपॉइंटमेंट मिलने में देरी का सामना करना पड़ रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। सुदामा नरवरे/28 दिसंबर 2025