बीजिंग,(ईएमएस)। चीन के एक गांव में जनसंख्या और सामाजिक व्यवस्था को लेकर एक अनोखा और चौंकाने वाला नियम लागू किया गया है। इस गांव में शादी के तुरंत बाद बच्चा पैदा होने पर दंपती से जुर्माना वसूला जा रहा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह नियम युवाओं को जिम्मेदारी के साथ परिवार नियोजन अपनाने और शादी के बाद सामाजिक-आर्थिक स्थिरता हासिल करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गांव के नियमों के अनुसार यदि कोई कपल शादी के एक तय समय सीमा, जैसे एक या दो साल के भीतर बच्चे को जन्म देता है, तो उस पर आर्थिक जुर्माना लगाया जाएगा। यह जुर्माना गांव की सामूहिक समिति द्वारा तय किया गया है और इसका इस्तेमाल सार्वजनिक सुविधाओं और विकास कार्यों में किया जाएगा। गांव के अधिकारियों का मानना है कि जल्दी माता-पिता बनने से कई बार युवा दंपती आर्थिक दबाव में आ जाते हैं, जिससे परिवार और समाज दोनों पर असर पड़ता है। हालांकि इस नियम को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि यह निजी जीवन में दखल देने जैसा है और लोगों की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उल्लंघन करता है। कुछ लोगों ने इसे पुराने सख्त जनसंख्या नियंत्रण नियमों की याद दिलाने वाला कदम बताया है। वहीं, गांव प्रशासन का तर्क है कि यह कानून नहीं बल्कि सामुदायिक सहमति से बनाया गया नियम है, जिसका मकसद सामाजिक संतुलन बनाए रखना है। हिदायत/ईएमएस 28दिसंबर25