इन्दौर (ईएमएस) शहर में लगातार बढ़ रहे साइलेंट एवं हार्ट अटैक में युवाओं की मौत के सनसनीखेज मामलों में एक और मामला तब जुड़ गया जब एक बारहवीं के छात्र की नहाने के दौरान मौत की सूचना थाना अन्नपूर्णा को मिली। बता दें कि इसके पहले कल ही एक छत्तीस वर्षीय पटवारी की भी मौत हार्ट अटैक से दर्ज हुई थी। मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का था। वहीं उसके पहले भी हीरा नगर थाना क्षेत्र की चौकसे धर्मशाला के पास शादी में शामिल होने गए 35 साल के जितेंद्र पिता संतोष रघुवंशी की डीजे की गाड़ी में बैठे-बैठे हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। तथा परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में घर से दोपहिया वाहन का पंक्चर बनवाने जा रहे 27 साल के विनीत के सीने में दर्द हुआ और वह चलते चलते गिरा तथा उसकी मौत हो गई। इसके अलावा एक अन्य युवक अंकित तिवारी निवासी स्कीम नंबर 78 जो कि निजी कंपनी में कार्य करता था दोस्त की शादी में शामिल होने आनंद मिलन गार्डन आया था जहा पार्किंग में कार में बैठे बैठे उसकी मौत हो गई घटना हीरानगर थाना क्षेत्र की थी। अब यह नया मामला नहाने के दौरान बाथरूम में ही बारहवीं के छात्र की मौत का अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सामने आया है। थाना प्रभारी अजय नायर के अनुसार ऋषि पिता शाश्वत पंडित उम्र सत्रह साल निवासी वैशाली नगर की शनिवार को दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा जांच कार्रवाई शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि छात्र बाथरूम में नहाने के लिए गया था। देर तक नहीं लौटा तो परिजन देखने पहुंचे। वह बाथरूम में बेसुध अवस्था में मिला। परिजन उपचार के लिए हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां प्रारंभिक जांच में ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार ऋषि को कोई बीमारी नहीं थी। हालांकि उसका वजन 130 किलो था। थाना प्रभारी के अनुसार मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।