अंतर्राष्ट्रीय
28-Dec-2025
...


कीव,(ईएमएस)। रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और उसके आसपास के क्षेत्रों पर अब तक के सबसे बड़े और घातक हवाई हमलों में से एक को अंजाम दिया है। मिसाइलों और ड्रोनों की इस बौछार ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया, जिसके कारण कई घंटों तक एयर रेड अलर्ट जारी रहा और क्षेत्र की बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई। इस हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर तीखा हमला बोलते हुए उन्हें मैन ऑफ वॉर (युद्ध का व्यक्ति) करार दिया। राष्ट्रपति जेलेंस्की के अनुसार, रूस ने इस हमले में 500 से अधिक ड्रोन और 40 से ज्यादा मिसाइलों का इस्तेमाल किया। लगभग 10 घंटों तक चले इस निरंतर हमले का मुख्य उद्देश्य कीव की ऊर्जा सुविधाओं और नागरिक ढांचे को नष्ट करना था। हमले में कई रिहायशी इमारतों को गंभीर नुकसान पहुँचा है और शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। कनाडा में एक कार्यक्रम के दौरान अपनी बात रखते हुए जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन शांति चाहता है, लेकिन पुतिन युद्ध को खत्म करने के बजाय उसे और लंबा खींचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि पुतिन को रोकने के लिए कूटनीतिक और सैन्य दोनों स्तरों पर कड़े कदम उठाए जाएं। यह भीषण हमला ऐसे समय में हुआ है जब जेलेंस्की अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की तैयारी कर रहे हैं। यह मुलाकात रविवार को फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में होने वाली है, जिसमें शांति योजना और अमेरिका द्वारा दी जाने वाली संभावित सुरक्षा गारंटी पर चर्चा होने की उम्मीद है। जेलेंस्की ने इस संबंध में नाटो और यूरोपीय नेताओं से भी निरंतर संपर्क साधा है। फिलहाल, कीव में हालात काफी गंभीर बने हुए हैं। भीषण ठंड के बीच बिजली और हीटिंग की सुविधा ठप होने से नागरिकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बचाव दल मलबे में फंसे लोगों को निकालने और आग बुझाने के काम में जुटे हैं, जबकि तकनीकी टीमें बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य कर रही हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/28दिसंबर2025