फिलीपींस (ईएमएस)। नए साल के स्वागत में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में फिलीपींस के क्यूज़ोन सिटी में कुछ सामाजिक संगठनों ने लोगों से अपील की है कि वे नया साल पटाखों के बिना मनाएं। इन संगठनों का कहना है कि पटाखों से पालतू जानवरों, पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचता है। यह अपील “इवास पापुटॉक्सिक” नाम के एक विशेष कार्यक्रम के दौरान की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन इकोवेस्ट कोएलिशन और फिलीपीन एनिमल वेलफेयर सोसायटी ने मिलकर किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यह समझाना था कि पटाखों की तेज आवाज और धुएं से जानवर बहुत डर जाते हैं और बीमार भी हो सकते हैं। इस मौके पर नॉर्थ एवेन्यू स्थित आयाला मॉल और वर्टिस नॉर्थ में पालतू जानवरों की एक परेड निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग अपने कुत्तों और बिल्लियों के साथ शामिल हुए। पालतू जानवरों के मालिकों ने बताया कि नए साल की रात पटाखों की आवाज से उनके जानवर कांपने लगते हैं और छिपने की कोशिश करते हैं। पशु कल्याण से जुड़ी वकील अन्ना कैबरेरा ने कहा कि पटाखों की तेज आवाज से जानवरों में डर और तनाव पैदा होता है। इससे उनके दिल की धड़कन तेज हो जाती है और कई बार वे बीमार भी पड़ जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि नए साल की रात अपने पालतू जानवरों को घर के अंदर सुरक्षित जगह पर रखें। सिर्फ जानवर ही नहीं, बल्कि पटाखों से निकलने वाला धुआं हवा को भी प्रदूषित करता है। इससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। इकोवेस्ट कोएलिशन की एलीन लुसेरो ने कहा कि नया साल खुशी के साथ-साथ जिम्मेदारी से मनाना चाहिए। संगठनों ने कहा कि साल 2026 का स्वागत शांति, सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा के साथ किया जाना चाहिए, ताकि इंसान, जानवर और प्रकृति सभी सुरक्षित रह सकें।