क्षेत्रीय
28-Dec-2025
...


रात को लगी आग की चपेट में आई झोपड़ी, अधेड़ की जलकर मौत भोपाल(ईएमएस)। शहर के बिलखिरिया थाना इलाके के कोकता नंबर 4 में हुई दिल दहला देने वाली घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की आग की चपेट में आन से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शनिवार देर रात का बताया जा रहा है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वर्षीय संतोष कुमार यादव पुत्र बिहारी लाल यादव (50) 4 नंबर कोकता का रहने वाला था, और पूर्व में मिस्त्री का काम करता था। यहॉ एक झोपड़ी में रहते हुए वह मोहल्ले के लोगो से मांग कर खाना खाया करता था। बीती रात कड़ाके की ठंड होने के कारण सर्दी से बचने के लिये उसने अपनी झोपड़ी में अपने बिस्तर के पास ही आग जलाकर सो गया था। इसी आग ने पुरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया और बिस्तर सहित संतोष भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह जल गया। आग की लपटें और उसकी चीखे सुनकर पहुचेंपड़ोसियों ने जैसै-तैसै आग को बुझाकर उसे निकाला जब तक संतोष की जलकर मौत हो चुकी थी। इसके बाद घटना की खबर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पहुचांया दिया। मर्ग कायम कर पुलिस आगे की जांच कर रही है। जुनेद / 28 दिसंबर