क्षेत्रीय
28-Dec-2025


गर्भवती होने पर हुआ खुलासा भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के सूखी सेवनिया क्षेत्र में स्थित एक गांव में रहने वाली 19 साल की युवती के साथ परिचित आरोपी द्वारा दुष्कर्म किये जाने की घटना प्रकाश में आई है। आरोप है कि इसी साल बीते अप्रैल माह में पीड़िता की मां का देहांत होने पर आरोपी दुख जताने और उसका हाल जानने के लिये उसके घर पहुंचा था। लेकिन यहॉ युवती को अकेला पाकर उसकी नियत खराब हो गई और उसने बलपूर्वक उसे अपनी हवस का शिकार बना डाला। बदनामी और आरोपी के डर से पीड़िता ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया, बीते दिनों उसकी तबीयत बिगड़ने पर पता चला की वह गर्भवती है, इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 19 साल की पीड़िता घर पर रहकर ही काम करती थी। करीब दो साल पहले एक दुकान पर उसकी मुलाकात कौसर अहमद (24) से हुई थी। जल्द ही उकने बीच बातचीत होने लगी। इस बीच अप्रैल 2025 में युवती की मां की बीमारी के चलते मौत हो गई। आरोपी कौसर युवती से सहानुभूति जताने और उसका हाल जानने के लिये उसके घर पहुंचा था। वहां युवती का अकेला पाकर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म कर डाला। पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी को जानकारी लगी की युवती गर्भवती है। इस पर वह बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बताया गया है की दो-तीन दिन बाद पीड़िता खुद ही घर लौट आई और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। जुनेद / 28 दिसंबर