क्षेत्रीय
28-Dec-2025
...


बस्ती (ईएमएस)। विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्रैया ब्लॉक के सावित्री सिंह स्मारक इंटर कॉलेज भदावल के परिसर में रविवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक ऋषि ने कहा कि हिंदू समाज को एकजुट होकर अपनी अपनी संस्कृति, सभ्यता की रक्षा करनी चाहिए, क्योंकि एकता से ही समाज और राष्ट्र मजबूत बनते हैं। किसी समाज की ताकत उसकी एकता में निहित होती है। एकता से ही हिंदू समाज की शक्ति बढ़ेगी। एक एकजुट समाज ही समृद्ध होगा, अन्यथा उसका पतन हो जाएगा। आज भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में हिंदू समाज का डंका बज रहा है, जो कि एक व्यापक भावना को दर्शाता है, जो भारत की वैश्विक सफलता, भारत के बढ़ते प्रभाव, और हिंदू संस्कृति व पहचान के प्रति वैश्विक जागरूकता से प्रेरित है। कहा कि अयोध्या में राम मंदिर ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी जहां अन्य धर्म का बोलबाला था वहां भी भगवान राम की प्रतिमा स्थापित की गई है जो कि हमारे वैश्विक प्रभाव का प्रमाण है। आज नहीं बल्कि आदिकाल से हम ज्ञान, विज्ञान, साधना, समर्पण हर क्षेत्र में शिखर पर थे हम सभी को पुनः उस स्तर को प्राप्त करना है। ईश्वर को प्राप्त करने के सिर्फ दो ही रास्ते हैं एक भक्ति और दूसरी शक्ति। भक्ति हमारी आराधना, पूजा, उपासना में दिखती थी तो हिमालय जैसे पहाड़ों पर जाकर अपनी शक्ति से तपस्या कर ईश्वर को प्राप्त करने का रास्ता यदि किसी ने दिखाया है तो वह हिंदू धर्म ने ही दिखाया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वृन्दावन से आए भास्कर महराज ने कहा कि हमारे बीच में दो तरह के हिंदू हैं एक वो जो जग रहा है और एक वो जो सो रहा है। सोए हुए हिन्दू को जगाने का समय है। उसे जगाकर हम सभी को संगठित होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना है। यदि हम सभी अब भी न जगे तो विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर संगीता सिंह, दयाशंकर नाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक राघवेन्द्र, सन्तोष, प्रमोद, स्थानीय विधायक अजय सिंह, चंद्रमणि पांडेय सुदामा, देवेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, लाल बहादुर सिंह, गिरजेश, विवेक, सर्वेश, रवीश, राकेश, दीपांशु, कुलदीप, धर्मध्वज सिंह सभासद, रज्जू गुप्ता, विमलेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, वेद प्रकाश, उदयभान दूबे, गिरजाशंकर, रवि सिंह, ऋषि सिंह, आनन्द सिंह, रवीन्द्र नाथ, अजय आदि उपस्थित रहे। ईएमएस / 28 ‎दिसम्बर /2025