क्षेत्रीय
28-Dec-2025


विरोध करने पर गाली-गलौच कर किया जातिसूचक शब्दो से अपमानित भोपाल(ईएमएस)। नये शहर की शाहपुरा थाना पुलिस ने दलित युवती की शिकायत पर उसके ऑफिस संचालक के खिलाफ छेड़छाड़, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओ में प्रकरण दर्ज किया है। दलित युवती ता त्रिलंगा में एक्वागार्ड कंपनी के दफ्तर में कम्प्यूटर ऑपरेटर की नौकरी करती है। आरोप है कि उसके साथ ऑफिस के संचालक ने छेड़छाड़ की और विरोध करने पर गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया की वह मूल रुप से नर्मदापुरम की रहने वाली है, और यहॉ पढ़ाई के साथ ही प्राइवेट जॉब करने के लिये करब दो माह पहले ही भोपाल आई थी। किराए के मकान में रहते हुए उसने नौकरी की तलाश शुरु की। बीती 23 नवंबर को उसने जॉब के लिए उसने त्रिलंगा स्थित एक्वागार्ड कंपनी के एक दफ्तर में अपना रिज्यूम दिया था। पांच दिसंबर को उसे कॉल कर बुलाया गया और इंटरव्यू के बाद उसे जॉब के लिए सिलेक्ट कर लिया गया। अगले दिन 6 दिसंबर से युवती ने नौकरी पर जाना शुरू कर दिया। आरोप है कि बीती 23 दिसंबर की शाम करीब चार बजे दफ्तर के संचालक भरत सिंह ने युवती को अपने पास बुलाकर साथ में घूमने चलने की बात कहते हुए आपत्तिजनक बात कही। उसकी बातचीत सुनकर पीड़िता को उसकी नियत ठीक नहीं लगी और उसने भरत सिंह को कड़े शब्दो में मना करते हुए आगे से ऐसी बात नहीं करने की चेतावनी दी। लेकिन भरत सिंह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और 26 दिसंबर को दफ्तर में उसने युवती के साथ अश्लील छेड़छाड़ कर दीं। युवती ने शोर मचाया तब आरोपी ने गाली-गलौज कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। वहॉ से निकलकर युवती पुलिस थाने जा पहुंची, शिकायत मिलने पर मामला कायम कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है1 जुनेद / 28 दिसंबर