भोपाल(ईएमएस)। शहर के वीआईपी रोड पर करबला तिराहे के पास बाइक सवार बदमाश ने एक्टिवा से जा रहे होटल संचालक पर छुरी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उसकी पीठ व जांघ पर गंभीर चोटें आई हैं। कोहेफिजा पुलिस के मुताबिक बाग उमराव दूल्हा ऐशबाग में रहने वाले वारिस अली (29) बाग उमराव दूल्हा में चाय की होटल संचालित करता है। 26 दिसंबर की रात 11 बजे यह स्वागत पैलेस से अपने दोस्त तौकीर के साथ एक्टिवा पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था। वीआईपी रोड स्थित करबला तिराहे पर पीछे से अपने साथी के साथ आये आरोपी दानिश ने उसे गालियां देते हुए कहा की तूने मुझसे चाय की उधारी के पैसे कैसे मांगे। फरियादी वारिस ने जब उसे गाली देने से मना किया तब दानिश ने चलती गाड़ी से वारिस की पीठ, पैर पर छुरी से वार कर दिया। हमला होता देख वाहन चला रहे उसके साथी तौकीर ने गाड़ी को सड़क किनारे रोक दिया। वहीं आरोपी दानिश ने उसे आगे से उलझने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। बाद में घायल वारिस अपने दोस्त के साथ थाने पहुंचा और दानिश और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जुनेद / 28 दिसंबर