राष्ट्रीय
28-Dec-2025
...


-बीजेपी के दिवंगत नेता की 73वीं जयंती पर नेताओं ने याद कर दी श्रद्धांजलि नई दिल्ली,(ईएमएस)। पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री और बीजेपी के दिवंगत नेता अरुण जेटली की 73वीं जयंती पर देश भर के प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली को एक कुशल वक्ता, पार्टी के प्रति समर्पित नेता और कानूनी विशेषज्ञ बताया। बता दें अरुण जेटली का जन्म 28 दिसंबर 1952 को हुआ था और उनका निधन 24 अगस्त 2019 को हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट में लिखा- अरुण जेटली की एक अद्वितीय संवैधानिक और कानूनी विशेषज्ञ और उत्कृष्ट वक्ता थे, जेटली ने एक सांसद के रूप में अमिट छाप छोड़ी है और कई अहम कानूनी मुद्दों में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। पार्टी को सशक्त बनाने में उनकी समर्पित भूमिका और उनकी तीक्ष्ण कानूनी सूझबूझ समय की कसौटी पर खरी उतरेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अरुण जेटली को याद किया और लिखा कि पद्म विभूषण अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें अभिवादन। वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा- पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री, अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र के आर्थिक सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में उनके योगदान अविस्मरणीय और प्रेरणास्पद हैं। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा- पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली की जयंती पर उन्हें सादर नमन। बीजेपी सांसद रवि किशन ने एक्स हैंडल पर लिखा-भारत की प्रगति व सर्वांगीण विकास के लिए आजीवन समर्पित रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता, अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा दिए गये अमूल्य योगदान को सदैव याद किया जाएगा। सिराज/ईएमएस 28दिसंबर25