राष्ट्रीय
28-Dec-2025


कोलकाता(ईएमएस)। पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद की नींव रखने वाले और जनता उन्नयन पार्टी के अध्यक्ष हुमायूं कबीर के बेटे गुलाम नबी आजाद को हिरासत में लिया गया है। गुलाम पर आरोप है कि उसने ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी से मारपीट की थी। कांस्टेबल आरोपी के पिता कबीर की सुरक्षा में तैनात था। कांस्टेबल ने दर्ज शिकायत में कहा है कि जब उसने कबीर से छुट्टी की मांग की तो इस बात पर गुलाम ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। कांस्टेबल की इसी शिकायत पर पुलिस ने उसे रविवार को हिरासत में लिया और फिर शक्तिपुर पुलिस थाने ले जाया गया। घटना के समय भारतपुर से विधायक और तृणमूल कांग्रेस से निलंबित हुमायूं कबीर घर पर मौजूद नहीं थे। विनोद उपाध्याय / 28 दिसम्बर, 2025