मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश एनएसयूआई ने राजधानी के अयोध्या बायपास रोड पर हो रही पेड़ की अंधाधुंध कटाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले एनएसयूआई ने पर्यावरण बचाओ, पेड़ बचाओ अभियान के तहत मिनाल गेट नंबर-4 से विशाल पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें सैकड़ों छात्र, युवा और संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस पैदल मार्च का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंधाधुंध पेड़ कटाई पर रोक लगाने की मांग की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि अरावली पर्वतमाला सहित देश और प्रदेश के कई हिस्सों में जिस तरह से जंगलों का विनाश किया जा रहा है, वह आने वाली पीढ़ियों के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि सिंगरौली, भोपाल जैसे क्षेत्रों में विकास के नाम पर हरियाली खत्म की जा रही है, जिसे कांग्रेस और एनएसयूआई किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी। पर्यावरण संरक्षण की लड़ाई सड़क से संसद तक लड़ी जाएगी। प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कॉरपोरेट हितों के लिए प्रकृति की बलि नहीं दी जा सकती। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियों के कारण लगातार जंगल काटे जा रहे हैं और पर्यावरण संकट गहराता जा रहा है। एनएसयूआई छात्रों और युवाओं के साथ मिलकर पेड़ कटाई के हर फैसले का विरोध करेगी और जन-जागरूकता अभियान को और तेज करेगी। प्रदेश एनएसयूआई प्रभारी रवि दांगी ने कहा कि एक छात्र संगठन के रूप में एनएसयूआई की जिम्मेदारी है कि वह पर्यावरण, शिक्षा और भविष्य से जुड़े मुद्दों पर सबसे आगे खड़ा हो। उन्होंने कहा कि यह पैदल मार्च केवल शुरुआत है और आने वाले समय में यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। मार्च के दौरान कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण के समर्थन में नारे लगाए। सुदामा नरवरे/29 दिसंबर 2025