राष्ट्रीय
29-Dec-2025
...


मथुरा (ईएमएस)। नववर्ष 2026 के अवसर पर ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए वृंदावन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए मंदिर प्रशासन और हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक अत्यधिक भीड़ रहने की चेतावनी देते हुए श्रद्धालुओं से इस अवधि में वृंदावन यात्रा टालने या भीड़ की स्थिति का आकलन कर ही आने की अपील की है। हर साल नए साल के मौके पर देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु वृंदावन पहुंचते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार भी प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंदिर प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचने के लिए यह एडवाइजरी जारी की गई है। भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर में प्रवेश और निकास के अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे प्रशासन द्वारा तय किए गए रास्तों का ही उपयोग करें और सुरक्षा कर्मियों के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। किसी भी स्थिति में धक्का-मुक्की या जल्दबाजी से बचने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने साथ बैग, कीमती सामान या अनावश्यक वस्तुएं न लाएं। जूते-चप्पल निर्धारित स्थानों पर ही उतारें, जिसके लिए मुख्य मार्गों पर विशेष व्यवस्था की गई है। भीड़भाड़ के दौरान जेबकतरे और मोबाइल चोर सक्रिय रहते हैं, इसलिए अपने सामान और बच्चों पर विशेष नजर रखने को कहा गया है। परिजनों से बिछड़ने की स्थिति से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति की जेब में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखी हुई पर्ची रखने की सलाह दी गई है। इससे किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन और पुलिस को मदद करने में आसानी होगी। भारी भीड़ और दबाव को देखते हुए प्रशासन ने वृद्धजनों, छोटे बच्चों, दिव्यांग व्यक्तियों तथा हृदय या श्वास संबंधी रोगों से पीड़ित लोगों को इस अवधि में मंदिर न आने की सलाह दी है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु खाली पेट न रहें और अपनी जरूरी दवाइयां साथ लेकर आएं। किसी भी आपात स्थिति, तबीयत खराब होने या सामान खोने की स्थिति में श्रद्धालु गेट नंबर-2 और संबंधित पुलिस चौकी पर बने ‘खोया-पाया केंद्र’ से संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, स्वयंसेवक और मेडिकल सुविधाएं तैनात रहेंगी। मंदिर प्रशासन ने अंत में सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि नियमों का पालन कर ही दर्शन करें, ताकि नववर्ष के मौके पर सभी भक्त सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन कर सकें।