राष्ट्रीय
29-Dec-2025
...


मुंबई,(ईएमएस)। महाराष्ट्र के आगामी नगर निगम चुनावों से पहले राज्य की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख अजीत पवार ने रविवार को घोषणा की कि पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों के लिए उनका गुट और शरद पवार के नेतृत्व वाला गुट (एनसीपी-एसपी) एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे। एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अजीत पवार ने भावुक और रणनीतिक संदेश देते हुए कहा कि पवार परिवार अब फिर से एक साथ आ गया है। पिंपरी-चिंचवड़ में 15 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अजीत पवार ने स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देते समय दोनों गुटों ने आपसी सहमति से एक साथ आने का निर्णय लिया है। उन्होंने चुनाव चिह्नों का जिक्र करते हुए कहा कि अब घड़ी और तुतारी एक हो गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने इस फैसले को महाराष्ट्र के विकास के हित में बताया और कहा कि सीट-बंटवारे को लेकर स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा पूरी हो चुकी है, जिसकी आधिकारिक घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी। परिवार और पार्टी के एक होने के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों के लिए 15 जनवरी को मतदान होना है और वोटों की गिनती अगले दिन 16 जनवरी को की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर है, ऐसे में पिंपरी-चिंचवड़ का यह गठबंधन चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदल सकता है। हालांकि, पिंपरी-चिंचवड़ में एकता की बात करने वाले दोनों गुटों के बीच पुणे नगर निगम को लेकर स्थिति अब भी जटिल बनी हुई है। पुणे में गठबंधन को लेकर पिछले एक सप्ताह से चल रही बातचीत के बेनतीजा रहने के संकेत मिले हैं। सूत्रों के अनुसार, पुणे में शरद पवार गुट ने अजीत पवार गुट के साथ बातचीत टूटने के बाद फिर से महाविकास अघाड़ी के साथ तालमेल बिठाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि मांगों पर सहमति न बनने के कारण पुणे में यह गठबंधन परवान नहीं चढ़ सका, जिससे कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच भी बेचैनी देखी गई थी। अब जबकि शरद पवार गुट पुणे में एमवीए के साथ समन्वय बैठकें कर रहा है, वहीं पिंपरी-चिंचवड़ में दोनों पवार गुटों का साथ आना राज्य की राजनीति में कहीं दोस्ती, कहीं मुकाबले जैसी दिलचस्प स्थिति पैदा कर रहा है। वीरेंद्र/ईएमएस/29दिसंबर2025