- चुनाव के चलते शहर में कड़ी सुरक्षा और नाकेबंदी । मुंबई, (ईएमएस)। आगामी 15 जनवरी को होने वाले मुंबई महानगरपालिका चुनाव के चलते शहर में कड़ी सुरक्षा और नाकेबंदी की गई है। इस बीच मुंबई के विले पार्ले इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। खबर है कि चुनाव आयोग की स्टेटिक सर्वे टीम (एसएसटी) के नोडल ऑफिसर और उनके साथियों के साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। विले पार्ले पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम इफ्तिखार अहमद मोहम्मद अहमद है। दरअसल चुनाव आयोग के आदेश के अनुसार, गाड़ियों की चेकिंग के लिए विले पार्ले के मिलन सबवे इलाके में एक चेकिंग स्टेशन बनाया गया है। कल देर रात मुंबई मनपा के के-ईस्ट विभाग के जूनियर सुपरवाइजर और नोडल ऑफिसर सुरेश जानू राठौड़ अपनी टीम के साथ तैनात थे। इस समय, उन्होंने एक सफेद मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार (एमएच-19-सीएक्स-3117) को चेकिंग के लिए रोका। चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, इस चेकिंग को फिल्माने के लिए टीम के साथ मौजूद वीडियोग्राफर धीरज पांचाल रिकॉर्डिंग कर रहे थे। लेकिन, कार की पिछली सीट पर बैठे इफ्तिखार अहमद ने वीडियो बनाने का कड़ा विरोध किया। इस दौरान इफ्तिखार अहमद ने चुनाव अधिकारी से पूछा कि आप क्यों शूट कर रहे हैं? आरोपी कार से उतर गया। इसके बाद वीडियोग्राफर ने समझाने की कोशिश की कि यह ऑफिशियल चुनाव ड्यूटी है। लेकिन, गुस्साए इफ्तिखार ने पांचाल पर हमला कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने बीच-बचाव करने गए नोडल अधिकारी सुरेश राठौड़ के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने न सिर्फ सरकारी काम में रुकावट डाली। बल्कि पूरी टीम को सबके सामने गालियां भी दीं और भविष्य में बदला लेने की धमकी दी। इस घटना के बाद सुरेश राठौड़ ने विले पार्ले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि चुनाव प्रक्रिया में रुकावट डालने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्वेता/संतोष झा- २९ दिसंबर/२०२५/ईएमएस