- अवैध शराब, जुआ-सट्टा और संगीन अपराधों पर सख्त कार्रवाई करने वाले ईमानदार अधिकारी को मिली नई जिम्मेदारी देवरी/सागर (ईएमएस)। देवरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत केसली विकासखंड में पदस्थ रहे ईमानदार पुलिस अधिकारी एचआर मानकर को देवरी थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के आदेश पर की गई है। एचआर मानकर अपनी कर्तव्यनिष्ठा, सख्त कार्यप्रणाली और अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जाने जाते हैं। केसली विकासखंड में अपने कार्यकाल के दौरान एचआर मानकर ने अवैध शराब, जुआ-सट्टा एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर निर्णायक और प्रभावशाली कार्रवाई कर पुलिस प्रशासन की मजबूत छवि प्रस्तुत की। उनके नेतृत्व में कई गंभीर और चर्चित मामलों का सफल खुलासा किया गया, जिससे अपराधियों में भय और आमजन में सुरक्षा का भरोसा बना। एक के बाद एक बड़ी कार्रवाइयों से बनाई पहचान एचआर मानकर के कार्यकाल में खंडहर मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब की जब्ती,हत्या के आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी,दुष्कर्म के आरोपी को चंद घंटों में पकड़ना,हत्या के मामलों में फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी, तीन जिलों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश,हत्या के तीन आरोपियों की एक साथ गिरफ्तारी,जिला बदलकर छिपे आरोपियों को पकड़ने जैसी कई महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण कार्रवाइयों को अंजाम दिया गया।इन सभी मामलों में उनकी रणनीतिक सोच, त्वरित निर्णय क्षमता और टीम पर मजबूत पकड़ स्पष्ट रूप से देखने को मिली।ईमानदार छवि, सख्त लेकिन न्यायप्रिय अधिकारी एचआर मानकर को एक ईमानदार, साफ-सुथरी छवि वाले और कानून के प्रति प्रतिबद्ध अधिकारी के रूप में जाना जाता है। उनकी कार्यशैली में जहां अपराधियों के लिए सख्ती है, वहीं आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता और न्यायप्रियता भी दिखाई देती है। इसी कारण उनके कार्यकाल की पुलिसिंग की जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता द्वारा खुलकर प्रशंसा की जाती रही है।देवरी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की उम्मीदें बढ़ीं।देवरी थाना प्रभारी के रूप में एचआर मानकर की पदस्थापना से क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था की मजबूती और पुलिस-जन संवाद में सुधार की उम्मीदें बढ़ गई हैं। स्थानीय नागरिकों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में देवरी क्षेत्र में अपराधियों पर सख्त लगाम लगेगी और कानून का राज और अधिक मजबूत होगा। निखिल सोधिया/ईएमएस/29/12/2025