क्षेत्रीय
29-Dec-2025
...


- शातिराना अंदाज में हुई लाखो की डकैती, बदमाशो की पहचान जुटाने के प्रयास जारी - पुलिस का अनुमान परिचितो ने दिया वारदात को अंजाम भोपाल(ईएमएस)। शहर के एयरपोर्ट रोड पर स्थित पॉश कॉलोनी सूरज नगर में रहने वाले एक सीनियर एडवोकेट के मकान को निशाना बनाते हुए बदमाशो ने बेहद शातिराना तरीके से डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। अनुमान है, कि अज्ञात आरोपियो को पीड़ित वकील के सबंध में काफी जानकारी रही होगी। साथ ही वकील के शहर से बाहर होने, उनके घर पालतू कुत्तो और हाई वाइस रिकार्डिंग वाले हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगे होने सहित कीमती माल की भी जानकारी होने के बाद ही वारदात को अंजाम दिया गया है। इतना ही नहीं वकील के घर धावा बोलने आये बदमाश जहॉ कुत्तो को देने के लिये मीट और नीदं की दवाई सहित माल बटोरकर ले जाने के लिये अपने साथ चार पहिया वाहन भी लेकर आये थे। मिली जानकारी के अनुसार सीनियर एडवोकेट अखिलेश श्रीवास्तव के अनुसार वह इलाज के लिए परिवार के साथ इंदौर गए थे। उनके सूने मकान पर 25 और 26 दिसंबर की दरम्यानी रात अज्ञात बदमाशो ने धावा बोलते हुए उनके घर पले दो कुत्तो को पहले कुछ खाने को दिया, कुत्तों ने भौंकना बंद किया जिसके बाद हथियारों और औजारों से लैस 8 नकाबपोश डकैत दीवार एवं गेट फांदकर घर में घुसे और अंदर कमरों के ताले तोड़कर करीब 18 लाख रुपए नगद और लाखों रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए। बदमाश लोडिंग वाहन से आए थे। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस को अशंका है की बदमाशों ने पहले रेकी की। उन्हें पीड़ित के संबध में काफी जानकारी रही होगी। इसीलिए कुत्तों के लिए खाना और सामान बटोरने के लिए लोडिंग वाहन लेकर लाए थे। वकील का कहना है, कि 26 दिसंबर की सुबह काम वाली बाई घर आई तो उसने दरवाजा टूटा देखकर फोन पर जानकारी दी। इसके बाद वह इंदौर से आए तो देखा घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों से नगदी और जेवर गायब थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। कोहेफिजा पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। जॉच में सामने आया की वकील श्रीवास्तव ने घर की सुरक्षा- के लिए वाइस रिकार्डिंग वाले हाई क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाये हुए हैं। कैमरों में बदमाशो की सारी करतूत कैद हुई है। संभवत इन कैमरो की जानकारी भी बदमाशो की रही होगी और उन्होनें वाइस रिकार्डिंग होने के डर से वारदात के दौरान एक दूसरे का नाम न लेते हुए इशारों में ही पूरी वारदात को अंजाम दिया। फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशो की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। जुनेद / 29 दिसबंर