गुना (ईएमएस)| शहर के केंट थाना अंतर्गत रशीद कॉलोनी में रहने वाले एक युवक और नाबालिग पड़ोसी लड़की के बीच करीब एक साल से चल रहे प्रेम संबंध का रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दर्दनाक अंत हो गया। दोनों ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठाया। पहले रात को प्रेमिका की मौत हुई, फिर सुबह युवक का शव भी कॉलोनी में मिला। घटना से इलाके में शोक और दहशत का माहौल है। पुलिस के अनुसार रशीद कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय गणेश रजक और पड़ोस में रहने वाली करीब 16 वर्षीय आठवीं कक्षा की छात्रा एक-दूसरे से प्रेम करते थे। रविवार शाम लगभग 6 बजे लड़की की मां और भाई घर लौटे तो वह लगातार उल्टियां करती मिली। परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत कुछ देर सामान्य दिखी, लेकिन रात करीब 9.30 बजे उसकी सांसें थम गईं। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, उसी समय गणेश भी कथित रूप से जहर खा चुका था। प्रेमिका के अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान वह भी अस्पताल पहुंचा, लेकिन जैसे ही उसे उसकी मौत का पता चला, वह वहां से गायब हो गया। सोमवार सुबह उसका शव रशीद कॉलोनी में ही संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस और परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवारों के बयान पुलिस के सामने अलग-अलग सामने आए। मृतका के परिजनों का आरोप है कि घर में अकेली पाकर गणेश ही जहर लेकर आया था और उसने छात्रा को जहर दिया। वहीं परिवार ने यह भी बताया कि दोनों एक ही समाज के थे और लड़की के बालिग होने पर शादी कराने की बात चल रही थी। दूसरी ओर गणेश के भाई जयपाल का कहना है कि उन्हें इस प्रेम संबंध की जानकारी तक नहीं थी। कैंट थाना पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।-सीताराम नाटानी