लखीसराय, (ईएमएस)। बिहार के लखीसराय जिले में रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दामोदरपुर-बिलौरी रोड पर घटी जब देर रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार, रविवार की रात दामोदरपुर-बिलौरी रोड पर दो बाइकें तेज रफ्तार में आमने-सामने से टकरा गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार युवक सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा। हालांकि अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान ओफापुर गांव निवासी नरेश यादव के 20 वर्षीय बेटे संतोष कुमार और हीरा चौधरी के 20 वर्षीय बेटे सूरज कुमार के रूप में की गई है। संतोष झा- २९ दिसंबर/२०२५/ईएमएस