राष्ट्रीय
29-Dec-2025
...


-ड्रोन से रखी जाएगी नजर, सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने शांति समितियों के साथ बैठकें नई दिल्ली,(ईएमएस)। नए साल के जश्न और गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में बड़े पैमाने पर वेरिफिकेशन अभियान शुरू कर दिया है। इस पहल का मकसद संदिग्ध लोगों की पहचान करना और किसी भी संभावित सुरक्षा खतरे को रोकना है। ये कोशिशें त्योहारों के मौसम में शहर में सार्वजनिक सुरक्षा तय करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की एक कोऑर्डिनेटेड रणनीति का हिस्सा है। नए साल और गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बैठकों के साथ संवेदनशील इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर सत्यापन किया जा रहा है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नागरिक एजेंसियों की मदद से पुलिस उन इलाकों में 24 घंटे रिकॉर्डिंग करने वाले सीसीटीवी कैमरे स्थापित कर रही है और उनकी निगरानी कर रही है, जहां सुरक्षा को लेकर खतरे की आशंका है। पूरे दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। अधिकारी ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील के लिए कई जिलों में स्थानीय शांति समितियों के साथ बैठकें की जाएंगी। इन इलाकों पर ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी। नए साल की पूर्व संध्या पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने इंतजाम कड़े कर दिए हैं। यातायात पुलिस और अर्धसैनिक बलों समेत करीब 20,000 पुलिसकर्मी पूरे शहर में तैनात किए जा रहे हैं। कई पिकेट, बैरिकेड और वाहन-जांच चौकियां स्थापित की जाएंगी, खासकर एंट्री पॉइंट्स, पार्टी ज़ोन, बाज़ारों और नाइटलाइफ़ वाले इलाकों में। पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों की भीड़ को मैनेज करने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगने वाली दिल्ली की सीमाओं पर भी सुरक्षा बढ़ा दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस नशे में ड्राइविंग, लापरवाही से गाड़ी चलाने और खतरनाक बाइक स्टंट करने वालों पर कड़ी नज़र रखेगी। चेकपॉइंट्स पर बड़े पैमाने पर ब्रेथ एनालाइज़र का इस्तेमाल किया जाएगा और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कनॉट प्लेस, हौज खास विलेज और बड़े बाजारों जैसे इलाकों के लिए भी खास इंतजाम किए हैं, जहां ज्यादा भीड़ जुटने की आशंका है। वैध स्टिकर वाले वाहनों को कनॉट प्लेस के इनर सर्कल में प्रवेश करने की इजाजत होगी, जिससे ट्रैफिक का फ्लो आसान होगा और भीड़ को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सकेगा। पुलिस रूटीन वेरिफिकेशन के तहत होटलों, गेस्ट हाउसों, धर्मशालाओं, बस टर्मिनलों और रेलवे स्टेशनों समेत कई सार्वजनिक स्थानों पर नियमित जांच करेगी। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के लिए शहर भर में रणनीतिक स्थानों पर क्विक रिएक्शन टीमें तैनात की गई हैं। इंडिया गेट जैसे पर्यटन स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे। सिराज/ईएमएस 29दिसंबर25