इन्दौर (ईएमएस) एक दर्दनाक सड़क हादसे में अनियंत्रित दो कारों के आपस में टकराने से एक की मौत हो गई वहीं सात अन्य घायल हुए हैं। हादसा तेजाजी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत खंडवा रोड पर ग्राम उमरीखेड़ा के पास हुआ जहां एक कार जो कि उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही थी दूसरी कार जो कि सनावद से इंदौर आ रही थी से टकरा गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज हेतु एमवायएच भेज शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा दिया है। तेजाजी नगर थाना प्रभारी देवेन्द्र मरकाम के अनुसार हादसे में भैयालाल पिता लक्ष्मणलाल उम्र पैंतालीस साल निवासी सनावद की मौत हो गई है। वहीं निखिल कोठारी, उनकी पत्नी सलोनी निवासी मुम्बई, अमन पुत्र रशीद खान निवासी उज्जैन, ओमप्रकाश पुत्र आलोक चंद निवासी सनावद, चेतराम पुत्र बारेलाल निवासी सनावद, अरबाज निवासी सनावद और पवन घायल हैं। थाना प्रभारी के अनुसार सनावद से इंदौर आ रही कार में एक मरीज था। उसे इलाज के लिए इंदौर लाया जा रहा था। वहीं दूसरी कार जो उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रही थी उसमें मुम्बई निवासी तीर्थ यात्री थे जो ओंकारेश्वर दर्शन हेतु जा रहे थे। हादसे के बारे में पुलिस को प्रारंभिक जांच में जानकारी मिली है कि उज्जैन से जा रही कार के ड्राइवर को झपकी लग गई थी जिससे वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से जा टकराया और हादसा हुआ। वहीं सनावद से इंदौर आ रही कार में ओमप्रकाश, चेतराम और भैयालाल सवार थे। भैयालाल को इलाज के लिए इन्दौर लाया जा रहा था। हादसे में भैयालाल की मौत हो गई है। आनन्द पुरोहित/ 29 दिसंबर 2025