नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच गई है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार एक्यूआई 400 के पार है। आनंद विहार में सबसे अधिक प्रदूषण दर्ज किया गया है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक फिर से हवा जहरीली हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआई फिर 400 से अधिक पहुंच गया हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में 19 निगरानी केंद्रों पर एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गई। आनंद विहार में हवा सबसे जहरीली है। दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए समस्या बना हुआ है। आनंद विहार में एक्यूआई सबसे अधिक रिकॉर्ड किया गया। वहीं, शेष निगरानी केंद्रों पर वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ स्तर पर बनी हुई है। लगातार हवा की गंभीर स्थित लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित कर रही है। वहीं आसपास के राज्यों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। अजीत झा/देवेन्द्र/नई दिल्ली/ ईएमएस/29/ दिसंबर/2025