- आबादी वाले इलाकों में तेंदुए के घुसने से ग्रामीण दहशत में । जबलपुर, (ईएमएस)। जिले की सीमाओं के चारों ओर इन दिनों तेंदुए की गतिविधियां लगातार देखी जा रही हैं। कटंगी से लगे गांवों में जहां पहले से ही आबादी वाले इलाकों में तेंदुए के घुसने से ग्रामीण दहशत में हैं, वहीं अब खमरिया क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए की मूवमेंट बढ़ने से लोगों की चिंता बढ़ गई है। ताजा मामला आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) परिसर से सामने आया है, जहां सरकारी क्वार्टर क्षेत्र में तेंदुए की मौजूदगी ने हड़कंप मचा दिया। जानकारी के अनुसार ओएफके वेस्टलैंड स्थित सरकारी क्वार्टर में रहने वाले राजू मीणा के मकान के भीतर तेंदुआ घुस आया। यह पूरी घटना उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार सुबह करीब 8 बजे जब यह वीडियो सामने आया तो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में साफ तौर पर एक वयस्क तेंदुआ मकान की बाउंड्री कूदते हुए परिसर में प्रवेश करता और कुछ देर तक चहलकदमी करता नजर आ रहा है। राजू मीणा ने बताया कि जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखी तो उनके होश उड़ गए। घर के आंगन में खुलेआम तेंदुए की मौजूदगी ने पूरे परिवार को डरा दिया। घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के रहवासियों को लगी, पूरे क्वार्टर क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया। लोग बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत देने लगे। घटना की सूचना तत्काल फैक्ट्री प्रबंधन और वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फैक्ट्री प्रबंधन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने रहवासियों से सतर्कता बरतने, रात के समय अनावश्यक बाहर न निकलने और अकेले आवागमन से बचने की अपील की है। साथ ही तेंदुए की मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि समय रहते उसका रेस्क्यू किया जा सके। अब तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया… गौरतलब है कि डुमना और खमरिया के जंगलों में तेंदुओं का प्राकृतिक रहवास है। जंगलों से सटे होने के कारण तेंदुए कई बार भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों की ओर निकल आते हैं। इससे पहले भी खमरिया और आसपास के क्षेत्रों में तेंदुए को देखे जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक तेंदुए द्वारा किसी भी इंसान को नुकसान पहुंचाने की कोई घटना दर्ज नहीं हुई है। इसके बावजूद वन विभाग और जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वन अमले ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी तरह की तेंदुए की गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की है। फिलहाल तेंदुए की मौजूदगी ने एक बार फिर जिले के सीमावर्ती और जंगल से सटे इलाकों में वन्यजीव-मानव संघर्ष की आशंका को उजागर कर दिया है, जिस पर प्रशासन और वन विभाग की नजर बनी हुई है। शहबाज / 29 दिसंबर 2025