क्षेत्रीय
29-Dec-2025
...


- मनरेगा का नाम बदले जाने पर कांग्रेस सडक़ पर उतरी काले कानून को वापस लेने की मांग। - विधायक अटल ने कहा -मनरेगा योजना का नाम बदलकर गरीबों का हक मार रही केंद्र सरकार देश में बेरोजगारी की स्थिति, गांवों में मनरेगा का काम बंद, बिलासपुर जिले से सर्वाधिक पलायन। बिलासपुर (ईएमएस)। रोजगार गारंटी योजना का नाम बदले जाने पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी एक के द्वारा सत्यम चौक में केंद्रीय सरकार के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया गया। महात्मा गांधी राष्ट्रीयग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम मनरेगा योजना को निरस्त कर केंद्र सरकार ने योजना का नाम विकसित भारत गारंटी का रोजगार और आजीविका मिशन ग्रामीण वी बी जी राम जी अधिनियम 2025 लागू करने के फैसले का कड़ा विरोध किया । कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन के तहत सत्यम चौक में सांकेतिक प्रदर्शन किया। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार अब गरीब मजदूरों के हक को मार रही है । मनरेगा में गारंटी पूरी करने के बजाय रोजी मजदूरी कम की जा रही है। मोदी सरकार जब से केंद्र में है 100 दिन का रोजगार देश के गरीब मजदूरों को नहीं मिला है। देश की गरीब जनता से 125 दिन रोजगार देने का झूठा वादा केंद्र की सरकार कर रही है। और नई-नई योजना बनाकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर रही है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने कहा है कि रोजगार गारंटी योजना केंद्र में कांग्रेस शासन काल में जो शुरू हुई थी उसे केंद्र की सरकार ने बंद कर दिया और योजना बदलकर केंद्र सरकार ने इस योजना का नाम जी राम जी कर दिया है। अब भाजपा इस योजना में धर्म की राजनीति कर रही है। इसके विरोध में कांग्रेस अब सडक़ पर उतरी। जब तक इस योजना को वापस नहीं लिया जाएगा कांग्रेस सडक़ की लड़ाई लड़ेगी। पूर्व अध्यक्ष विजय केसरवानी विजय पांडे ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा है कि कांग्रेस शासन काल में देश के हित में जो योजनाएं बनाई गई थी उसे धीरे-धीरे केंद्र की मोदी सरकार बंद कर रही है और अब गरीबों की योजनाओं का नाम भी बदलकर उनके हक को मार रही है। जब केंद्र की सरकार ग्रामीण मजदूरों को 100 दिन का रोजगार नहीं दे पा रही है तो 125 दिन का रोजगार कैसे देगी। ब्लाक कांग्रेस कमेटी एक के अध्यक्ष जावेद मेमन ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आई है देश में बेरोजगारी बड़ी है महंगाई बढ़ी है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। गांव-गांव में भी लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा। मनरेगा का काम कई गांव में बंद पड़ा है। इस योजना के तहत जो बजट राज्य सरकार तथा ग्रामीण में ग्रामीण क्षेत्र में मिलना चाहिए जो काम शुरू होना चाहिए वह शुरू नहीं हुए और ग्रामीणों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है। बिलासपुर जिले में सर्वाधिक पलायन हो रहा है। जिसके लिए प्रदेश एवं देश की भाजपा सरकार दोषी है। सत्यम चौक में आज कांग्रेस जन सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुएमहात्मा गांधी का पोस्टर लेकर, वापस लेने , मनरेगा मजदूरों पर अत्याचार बंद करो, भाजपा सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी, के नारे लगाते हुए काले कानून को वापस लेने की मांग की । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन , की अगवाई की अगवाई में सत्यम चौक में धरना देकर मनरेगा योजना का नाम बदले जाने पर विरोध प्रदर्शन किया , जिसमें प्रमुख रूप से विधायक अटल श्रीवास्तव, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुधांशु मिश्रा,पुर्व अध्यक्ष विजय केशरवानी विजय पांडेय पुर्व महापौर रामशरण यादव प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप,महेश दुबे महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सीमा धितेश. ब्लॉक के प्रभारी समीर अहमद, देवेंद्र सिंह बाटू , रामा शंकर बघेल स्वप्निल शुक्ला,गौरव एरी, स्वर्ण शुक्ला, राजकुमार तिवारी, पूर्व पार्षद सीताराम जायसवाल,सुभाष ठाकुर ,शारदा नागरकर, नंदनी ठाकुर, अहमद खान,भरत जोशी, रिजवान खान रमजान गौरी मोहम्मद अयाज, हर्मेंद्र शुक्ला,शांतनु मेश्राम, वकार खान,अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूदथे। मनोज राज/योगेश विश्वकर्मा 29 दिसंबर 2025