बुरहानपुर (ईएमएस)। यातायात समिति की बैठक में शहर में यातायात सुगम बनाने पर मुख्य मार्गो से अतिक्रमण हटाने और पार्किंग स्थल के चयन पर चर्चा की गई लेकिन शहर के बे लगाम होते ऑटो रिक्शा चालकों उनकी धांधली और मनमाने किराए को लेकर समिति के द्वारा कोई विचार नहीं किया गया जबकि शहर में ऑटो रिक्शा चालक मनमाने ढंग से किराया वसूल कर रहे हैं जिसको लेकर विवाद की स्थिति भी बन रही है परिवहन नियमों के अनुसार शहर में चलने वाले सार्वजनिक वाहनों के लिए किराया निर्धारित किया जाता है लेकिन बुरहानपुर शहर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होने से ऑटो रिक्शा चालक बे लगाम है तथा मनमाने ढंग से यात्रियों से किराया वसूल रहे हैं तथा इसको लेकर विवाद भी सामने आ रहे हैं लेकिन किराया निर्धारित नहीं होने से कोई कार्यवाही भी जिम्मेदारों के द्वारा नहीं की जाती है आवश्यक है कि शहर के बढ़ते क्षेत्रफल और बढ़ती ऑटो की संख्या के साथ निर्धारित मार्गो पर चलने वाले ऑटो का किराया भी निर्धारित होना चाहिए अनाज मंडी से आजाद नगर के लिए ऑटो चालक 15 से 20 रुपए प्रति सवारी का किराया वसूल कर रहे हैं ऐसी ही शहर के अन्य भागों के लिए भी अधिक किराया वसूल किया जा रहा है जिस पर जिम्मेदारों को ध्यान देना चाहिए। अकील आजाद/ईएमएस/29/12/2025