गुना (ईएमएस)| * जिले के म्याना थाना अंतर्गत ऊमरी पुलिस चौकी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। ऊमरी चौकी से आगे खेरीखाता रोड पर ग्राम नागेरा और खेरीखाता के बीच आमने-सामने दो मोटर साइकिलों की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें दोनों बाइक सवारों की मौत हो गई। हादसा करीब 12.25 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार में आ रही दोनों बाइकों की टक्कर इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते हालत गंभीर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के तुरंत बाद लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान भूरा बारेला (30) निवासी खेरीखाता और रोहित बारेला (17) निवासी भोगन्या के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक भूरा बारेला खेत से वापस अपने गांव लौट रहा था, जबकि रोहित बारेला पेट्रोल भरवाने के लिए खेरीखाता स्थित पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। रास्ते में ही दोनों की बाइकें आपस में टकरा गईं और दोनों की जान चली गई। दुर्घटना में कुछ अन्य राहगीरों को भी हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। स्थानीय पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। - *सीताराम नाटानी*