राजगढ़ (ईएमएस) कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को खनिज विभाग की राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रताप सिंह चौहान, अनुविभागीय (राजस्व) अधिकारी श्रीमती निधि भारद्वाज भी उपस्थित रहें। बैठक में कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने जल संसाधन विभाग, पीआईयू, पीडब्ल्यूडी, पीएमजेएसवाय, प्रधानमंत्री सड़क विभाग द्वारा निर्माण कार्य की खनिज राजस्व समय सीमा में जमा नहीं करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि रेल्वे के निर्माण कार्य में जहां जहां खनिज अनुमति से खनन हो रहा, उन ठेकेदारों से भी रायल्टी समय सीमा में जमा करने के निर्देश दिए। साथ ही जिन ठेकेदारों ने समय सीमा में राजस्व वसूली रायल्टी जमा नहीं की हैं उन्हे नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि खनन क्षेत्र में जितने भी भारीवाहन चलते हैं सभी पर रेडियम लगाना सुनिश्चित करें। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देशित किया कि आवेदनों के आधार पर मशीनों को पोल्युशन बोर्ड की एनओसी नियमानुसार जारी की जाए। इस अवसर पर जिला खनिज अधिकारी श्री मुकेश सिकरवार भी उपस्थित रहें। -रवि कुमार बडोनीया (राजगढ़ )29/12/2025